अब चमकेगा आपका चेहरा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Apr, 2015
टमाटर काट कर चेहरे पर मलें। सूखने पर धो लें। टमाटर ब्लीच का काम करता है जिससे रंग निखरता है। ड्राई स्किन वाले पैक धोने के बाद मॉयpराइजर लगाएं। 14-मसूर की दाल और संतरे के छिलकों को दूध में पीस कर लगाएं। इससे मुहांसे कम हो जाएंगे और बदरंग स्किन निखर उठेगी।