1 of 1 parts

हैल्दी व टेस्टी लौकी की खीर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Sep, 2015

हैल्दी व टेस्टी लौकी की खीर
मीठा खाना शायद ही किसी को नपसंद हो। वहां की स्वादिष्ट खीर का नाम आते ही सब की जुबां पर पानी आ जाता है। इसलिए इस ईद पर घर में ही बनाएं हैल्दी व टेस्टी लौकी की खीर।
सामग्री-


1 कप घिसी लौकी,
1 कप चीनी,
1 लीटर दूध,
1/2 चम्मच इलायची पाउडर,
2 चम्मच मेवे।

बनाने की विधि-

,दूध को उबालें और 20 मिनट तक के लिये धीमी आंच पर छोड दें तथा बीच बीच में चलाती रहें। जब दूध गाढा हो जाए तब उसमें घिसी हुई लौकी मिलाएं। फिर दूध में चीनी मिला कर पांच मिनट तक पकने दें। उसके बाद इसमें सूखे मेवे और इलायची पाउडर छिडक कर सर्व करें।
Amazing tasty Recipe, Mouth watering Recipe, important Ingredient , making process, Pumpkin pudding, Sugar, Dry fruits, milk

Mixed Bag

Ifairer