1 of 1 parts

मिक्स वेज पराठे

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Nov, 2015

मिक्स वेज पराठे
सामग्री
400 ग्राम आटा, स्वादानुसार नमक, 50-50 ग्राम बीन्स, गाजर, मटर, फूलगोभी, 2 कटी हुई हरी मिर्च, एक चम्मच कटा लहसुन, 10 ग्राम दरदरा साबुत धनिया, पाव चम्मच जीरा, गरम मसाला, आधा चम्मच पिसा अमचूर, चुटकी भर अजवायन, 50 ग्राम मक्खन।

बनाने की विधि

सर्वप्रथम आटा छानकर उसमें नमक, थो़डा तेल व पानी मिलाकर मुलायम गंथ कर आधे घंटे अलग रख दें। अब सब्जियों को उबालकर, पानी निथार कर उसका पेस्ट बनाएं। तत्पश्चात उपरोक्त सारी मसाला सामग्री मिलाएं। और मिश्रण को कुछ देर के लिए अलग रख दें। आटे की दो बराबर-बराबर लोई बनाएं और सभी में सब्जियों का मिश्रण भरकर पराठे की तरह बेल कर तंदूर में बेक करें या तवे पर दोनों तरफ से सेक लें। अब आप चाहे तो मक्खन लगाकर या बिना मक्खन के गरमा-गरम सर्वकरें।
Amazing tasty recipe, Mix Veg Paratha, Making process, important Ingredient, Making Process, veg recipe,

Mixed Bag

Ifairer