वक्त की धूल फीकी न कर दे प्यार की चमक
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Jun, 2015
प्यार दर्द होता है, पवित्र है प्यार मीठा होता है और प्यार भयानक भी है। प्यार सच्चा भी है।
लेकिन कहीं गुजरते वक्त के साथ यदि आपके प्यार का एहसास कम होता जा रहा है या आप इतने व्यस्त होगए है कि वक्त की धूल ने आपके प्यार की चमक को ही फीका कर दिया है, तो जनाब परेशान न हों, कुछ क्रिएटिविटी दिखाकर आप अपने रिश्ते को फिर से रोमांटिक बना सकती हैं।