वक्त की धूल फीकी न कर दें आपके प्यार की चमक को...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Jun, 2015
सोएं प्यार को फिर से जागएं
शादी के बाद जो प्यार की चिंगारी सोगई थी उसे जागाने के लिए कॉलेज के टाइम वो मस्ती और प्यारभर पलों को याद करें जब आप दोनों एक-दूसरे से मिलने के लिए बेकरार रहते थे। छुपछुपके शॉपिंग, मूवी देखने जाना या कभी लॉन्ग ड्राइव पर जाते थे। तो जनाब किसी बात का इंतजार है अपनी बाइक उठाइये और अपने पार्टनर के सुहाने मौसम में लॉन्ग पर जाएं। फिर देखें प्यार की बरसात होगी।