वक्त की धूल फीकी न कर दें आपके प्यार की चमक को...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Jun, 2015
समय निकालें-
आप इतने बिजी रहते हैं कि अंतरंग पलों के लिए भी आपके पास समय नहीं रहता, तो सुबह 15 मिनट पहले उठें और प्यार से एक-दूसरे को गले लगाएं। 15 मिनट पहले उठने से आपकी नींद पर कोई खास फर्क नहीं पडेगा। लेकिन पार्टनर का कुछ पल का ये साथ आपको एक-दूसरे केकरीब जरूर ले आएगा।