वक्त की धूल फीकी न कर दें आपके प्यार की चमक को...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Jun, 2015
थोडी सी शरारत तो बनती है...
पूरा दिन तो भागदौड में बीतने ही वाला है, तो क्यों न सुबह-सुबह थोडी-सी शरारत का मजा लिया जाए। सुबह उठने पर पार्टनर के होंठों को किस करें, उन्हें गले लगाएं या फिर कहें गुडमॉर्निग हैंडसम। आपका ये शरारती अंदाज उन्हें रोमांचित कर देगा।