करियर बनाना चाहते हैं बेहतर तो पढें इसे
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Nov, 2016
भले ही आप कितनी भी
प्रतिभाशाली हों लेकिन यदि अपने को बेहतर साबित करना चाहती हैं। तो
आत्ममूल्यांकन करें। अपनी कुछ कमियों को दूर कर कुछ कमियों दूर कर कुछ
गुणों को आत्मसात करना होगा। सुनने में ये भले ही बहुत आसान लगे लेकिन है
कठिन। ये काम से सूत्र हैं। आइए जानें कि किन रास्तों पर चलकर करियर बेहतर
हो सकता है।
कभी किसी पुरूष को देखा है कि वह ऑफिस में बैठकर अपने
घर की बातें या व्यक्तिगत मुद्दों को डिस्कस करें। यह ठीक है कि पुरूषों की
तरह महिलाएं घर से अपने जुडाव कम नहीं कर सकतीं, न ही जिम्मेदारियों से
मुंह मोड सकती हैं। लेकिन चाहें तो इसे कम जरूर कर सकती हैं। थोडी सी
व्यावसायिक हो जाएं। तभी आप एकाग्रचित होकर अपना काम कर पाएंगी। जब ऑफिस
में हों तब वहीं की होकर रहें और जब घर में हो तो ऑफिस की चिंता भूल घर को
समर्पित रहें। ऐसा करके देखिए इसमें आपको संतुष्टि और फायदा दोनों मिलेंगे।
साथ ही ऑफिस के संबंधों को भी व्यक्तिगत संबंधों से दूर रखें।