स्टाइलिश व ग्लैमर लुक्स के लिए बस 5 मिनट
By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Aug, 2015
1-अगर बालों में ऑयल लगा हैं और भाई को राखी बांधने आपको अपने पीहर जाना है तो ऑयली बालों को लेकर परेशानी मत हों, आप सिर्फ 2-3 मिनट में आपकी ये मुश्किल दूर हो सकती है। सिर झुकाएं और बालों को पलटकर अच्छी तरह से ब्रश करें। इसके बाद आप चाहे तो हल्का सा पफ बनाकर जूडा बांध लें या क्लचर या बनाना पिंन लगा सकतीं हैं।