वजन घटाने के लिए आजमाएं ये खाद्य पदार्थ जो घटाये चर्बी को...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 May, 2015
पॉपकॉर्न-
लीन कप पॉपकॉर्न आहार के रूप में लेना पर्याप्त है और इसमें कैलोरी की मात्रा भी कम होती है। भूने हुये पॉपकॉर्न में मौजूद हवा इसके वॉल्युम को बिना फैट या शुगर के बढाती है। इसलिये अलग बार जब आपको भूख लगे, तो एक बडो से कटोरे में पॉपकॉर्न लेकर बैठे। यह देखने में बहुत अधिक महसूस होता है और इसे खाने के लिए ज्यादा वक्त की भी जरूरत होती है।