कमाल के Tips बनें स्मार्ट customer...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Apr, 2016
स्टोर ब्रैंड
आजकल बड़े - बड़े स्टोर्स ने अपने पर्सनल बै्रंड्स के अलावा कुछ छोटे या बिना पहचान वाले बै्रंड्स का सामान भी रखना शुरू कर दिया है। हो सकता है कि आप सिर्फ बड़े बैं्रड का सामान खरीदने के आदी हों, लेकिन स्टोर पर रखे दूसरे बै्रंड्स को ट्राई करके देखने में कोई हर्ज नहीं है। कई बार इन बै्रंड्स के आइटम बडे बै्रंड्स के मुकाबले सस्ते और बेहतर होते हैं। अगर इनमें से कोई प्रॉडक्ट आपके मन भा जाता है , तो आप सालाना करीब 40 पर्सेंट की बचत कर पाएंगे।