कमाल के उपाय:त्वचा की कायाकल्प के लिए आजमाएं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Sep, 2017
सावधानियाँ
कोई
भी स्किनकेयर कॉस्मैटिक प्रोडक्ट यूज करने से पहले अपने हाथों को अच्छी
तरह धो कर साफ कर लें। एक आंख के लिए एक बार लिक्विड आईलाइनर ब्रश निकालें
तो उसे बारबार डिप ना करें।
अगर आप के पास क्रीम का बडा जार है तो सुरक्षित रखने के लिए अपनी जरूरत भर की क्रीम निकाल कर एक छोटे कंटेनर में रखें।
अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स को ठंडे, सूखे और अंधेरे स्थान, धूपनमी और आंच से दूर रखें।
अपने
हैंडबैग में जरूरत से अधिक ब्यूटी प्रोडक्ट्स ना रखें। बॉडी के तापमान और
गर्मी के कारण प्रोडक्ट्स की अनुकूलता नष्ट होने लगती है और कई बार उनका
रंग भी बदल जाता है।
अपने मेकअप ब्रश, पफ/स्पौंज को हर बार यूज करने के बाद धोएं।
#आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप