आमिर ने संजीदा को कहां रोमांटिक अंदाज में कहां...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Jun, 2016
आपको बता दें कि संजीदा और आमिर 6 साल तक एकदूसरे को डेट करने बाद 2012 में
अपने रिश्ते को शादी का नाम दिया। खबरों की माना तो संजीदा ने बताया कि जब
मुझे उस रात आमिर की ओर से शादी का प्रस्ताव मिलने की कोई अपेक्षा नहीं
थी, खाकर ऐसे वक्त में जब वह बहुत देर से मेरी शूटिंग खत्म होने का इंतजार
कर रहे थे और मैं भी एक के बाद एक रोने-धोने वाले तनावभरे सीन करने बाद
बहुत थकी हुई थी।
मैं जब शूटिंग से बाहर आई, तो वह मेरे सामने आकर खडे हो
गए और उसके बाद अपने घुटनों पर बैठकर बेहत रोमांटिक अंदाज में उन्होंने
मुझे शादी के लिए प्रपोज करा। वह पल मेरी लाइफ का सबसे खूबसूरत लम्हा था।