1 of 2 parts

महिलाओं के प्रति भेदभाव के खिलाफ लड़ता रहूंगा : अमिताभ

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Feb, 2019

महिलाओं के प्रति भेदभाव के खिलाफ लड़ता रहूंगा : अमिताभ
महिलाओं के प्रति भेदभाव के खिलाफ लड़ता रहूंगा : अमिताभ
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि विवाहित महिलाओं को हेपेटाइटिस-बी के चलते घर से निकाल देने की कहानियां सामने आना दुर्भाग्यूपर्ण है। वह इस भेदभाव के खिलाफ हैं और कहा कि जब तक वह जीवित हैं, तब तक इसके खिलाफ लड़ते रहेंगे।
अमिताभ ने रविवार को महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे के साथ भारत में वायरल हेपेटाइटिस से निपटने के लिए एक राष्ट्रीय कार्य योजना के शुभारंभ पर मीडिया को संबोधित किया।

अभिनेता ने कहा, ‘‘मुझे इस बड़े अभियान में दिलचस्पी थी कि भारत सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) सहित अन्य संगठन इससे निपटने के प्रयास कर रहे हैं। मेरे परिवार के डॉक्टर और उनके अन्य डॉक्टर दोस्तों ने मुझसे मुलाकात की और मुझे इस बारे में अवगत कराया कि इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जिस तरह से भी सहमत हो सकता था, तुरंत सहमत हो गया। दो चीजें थीं, जिन्होंने मुझे आकर्षित किया। पहली यह कि हेपेटाइटिस-बी के बारे में जानकारी का प्रसार करना...ज्यादातर लोग इस बीमारी के बारे में नहीं जानते, लेकिन यह जीवन के लिए खतरा है, इसलिए मुझे लगा कि भारत के नागरिक के रूप में इसके बारे में जागरूकता फैलाना मेरा कर्तव्य है।’’

उन्होंने जब बीमारियों के खिलाफ लडऩे की बात आती है तो महिलाओं के प्रति भेदभाव को देखकर उन्हें दुख होता है।

अमिताभ ने कहा, ‘‘दूसरी बात जिसने मुझे हैरान और आहत किया, वह यह था कि विशेष रूप से महिलाओं के साथ भेदभाव किया जाना... यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे ऐसी कहानियों के बारे में पता चला है जहां हेपेटाइटिस-बी से पीडि़त विवाहित महिलाओं को घर से बाहर निकाल दिया जाता है।’’


#हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें


महिलाओं के प्रति भेदभाव के खिलाफ लड़ता रहूंगा : अमिताभ Next
Big B, fight against discrimination towards women, Amitabh Bachchan, अमिताभ बच्चन

Mixed Bag

Ifairer