आंवला है गुणों का भंडार
By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Oct, 2013
आंवला एक अत्यंत पौष्टिक फल है। इसमें शक्ति प्रदान करने वाले सभी गुण पाए जाते हैं। इसमें विटामिन सी जैसे अनेकों तत्व भी अच्छी मात्रा में मिल जाते हैं। आंवला आसानी से मिलने वाला व सस्ता फल गुणों का भंडार है। इसके चमत्कारी गुणो के कारण इसे अमृत फल भी कहा जाता है। इसके
अनेकों औषधीय लाभ भी हैं जिनसे फायदा उठाया जा सकता है। भोजन करने से पूर्व आंवला खाने से पाचन रस उत्तेजित होकर भूख बढाते हैं।