1 of 1 parts

अमृता खानविलकर ने काले परिधान पहन खींचा ध्यान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Jan, 2020

अमृता खानविलकर ने काले परिधान पहन खींचा ध्यान
मुंबई। अभिनेत्री अमृता खानविलकर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह काले रंग के परिधान में दीवा लग रही हैं। अभिनेत्री ने अपने पहनावे और फैशन से लोगों को खूब प्रभावित किया। उन्होंने इस काले रंग के परिधान में इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें साझा कीं।
पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, हैशटैगब्लिंग हैशटैगड्रेस नयनतारा..नेहा चौधरी द्वारा स्टाइल की हुई।

तस्वीरों में वह अपना सुडौल शरीर प्रदर्शित कर रही हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने डैंगलर कान के रिंग और बालों को पॉनीटेल स्टाइल दे रखा था।

अमृता ने फिल्म राजी में काम किया है। (आईएएनएस)

# जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!


Amruta Khanvilkar, black diva , virtual world, Amruta Khanvilkar turns into black diva in virtual world

Mixed Bag

Ifairer