1 of 1 parts

सोनम के दूल्हे मियां पहनेंगे इस डिजाइनर के डिजाइन किए हुए आउटफिट्स..

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 May, 2018

सोनम के दूल्हे मियां पहनेंगे इस डिजाइनर के डिजाइन किए हुए आउटफिट्स..
सोनम कपूर 8 मई को अपने व्वॉयफ्रैंड आनंद आहूजा के साथ शादी करेगी। खबरों के अनुसार अपनी शादी में सोनम डिजाइनर अनामिका खन्ना का आउटफिट वियर करेगी।  वहीं, सोनम के होने वाले पति आनंद फैशन डिजाइनर राघवेंद्र राठौर के डिजाइन किए कपड़े पहनेंगे। खबरों के मुताबिक सोनम-आनंद की शादी में बाकी पुरुष के कपड़े भी राघवेंद्र डिजाइन करेंगे। आपको बता दें कि राघवेंद्र मशहूर फैशन डिजाइनर है।
सोनम कपूर की फिल्म ‘खूबसूरत’ में भी उन्होंने एक्टर फवाद खान के कपड़े डिजाइन किए थे। उनकी शेरवानी काफी चर्चा में भी रही थी। डिजाइनर राघवेंद्र राजस्थान में जोधपुर के शाही घराने से संबंध रखते है। डिजाइनर होने के साथ-साथ वह इंटीरियर डिजाइनर, एक्सेसरीज और इवेंट डिजाइनर भी है।

#उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...


anand ahuja, wore, raghavendra rathore, outfit

Mixed Bag

Ifairer