एनेरोक्सिया नर्वोसा दुबले होने का जुनून
By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Aug, 2013
इस बीमारी से ग्रसित लोगों में दिमाग में पाया जाने वाला कोर्टिसॉल हारमोन की मात्रा ज्यादा हो जाती है और भावनाओं से संबंधित हारमोन की मात्रा कम हो जाती है। इस बीमारी मे लक्षणों का आसानी से पता लगाया जा सकता है। जिन लोगों को यह बीमारी होती है वे वजन कम करने के लिए हमेशा कम आहार लेना पसंद करते है।