5 of 5 parts

एनेरोक्सिया नर्वोसा दुबले होने का जुनून

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Aug, 2013

एनेरोक्सिया नर्वोसा दुबले होने का जुनून
एनेरोक्सिया नर्वोसा दुबले होने का जुनून
आचरण संबंधित कारण
खाने की मात्रा और उससे मिलने वाली ऊर्जा के बारे में गहन चिंतन, खाने में छोटे-छोटे भागों में तोडकर खाना, भूख ना लगने का बहाना बनाना आदि। यह बीमारी जितनी मामूली लगती है, उतनी है नहीं। इस बीमारी से ग्रसित 50 प्रतिशत लोग भूख और कमजोरी की वजह से अपनी जान खो देते हैं। इसकी वजह से किडनी, लीवर और दिल से जुडी बीमारियां होने का खतरा भी होता है। इस बीमारी के इलाज के लिए तुरंत ही चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए। इसके इलाज का प्रमुख भाग वजन बढाने पर ध्यान देना होता है जिसके लिए कई पद्धतियों का प्रयोग किया जाता है जैसे-न्यूट्रिशनल थेरेपी, काउन्सलिंग, गु्रप थेरेपी आदि।
एनेरोक्सिया नर्वोसा दुबले होने का जुनून Previous
nervosa passion to be thin

Mixed Bag

Ifairer