नए फेसेस के साथ आया एप्पल का नया watchOS 7
By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Sep, 2020
नई दिल्ली। कई महीनों के बेटा टेस्टिंग के बाद एप्पल ने आखिरकार अपना
वॉचओएस 7 लॉन्च कर दिया। इस ताजातरीन वॉचओएस आपरेटिंग सिस्टम को एप्पल के
अत्याधुनिक स्मार्टवॉचेज के लिए तैयार किया गया है। एप्पल वॉच सीरीज 4 तक
के स्मार्टवॉचेज नए वॉच आपरेटिंग सिस्ट्म का अपडेट हासिल कर सकेंगे। इसे
हालांकि फर्स्ट जेनेरेशन एप्पल वॉच पर इंस्टाल नहीं किया जा सकेगा। इसके
तहत सीरीज 1 और सीरीज 2 के स्मार्टवॉच आते हैं।
इस ऑपरेटिंग सिस्टम
में नया हैंडवॉश डिटेक्शन लगा है जो आपको जरूरत के समय हाथ धोने के लिए
प्रेरित करेगा। यह एपल्कीशन आपको हाथ धोने के लिए 20 सेकेंड का समय देगा।
कम्पनी ने एक बयान में कहा है कि साथ ही नए वॉचओएस 7 में नए फेसेज, स्लीप ट्रैकिंग और कई तरह के वर्कआउट दिए गए हैं।
वॉचओएस
7 में एक फेमिली सेटअप भी है जो आईफोन मालिकों को बच्चों या फिर बुजुर्ग
लोगों के लिए एप्पल वॉचेज को सेट करने की आजादी देता है। (आईएएनएस)
#वक्ष का मनचाहा आकार पाएं