1 of 1 parts

पार्टी में जाने से पहले बस 20 मिनट के लिए लगाएं ये फेस मास्क ..

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Apr, 2018

पार्टी में जाने से पहले बस 20 मिनट के लिए लगाएं ये फेस मास्क ..
लड़कियों को पार्टी में जाना है, तो वो सुंदर दिखने के लिए ब्यूटी पार्लर जाती है,लेकिन इस बार हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आएं है,आपको पार्लर जाने की जरूरत महसूस ही नहीं होगी। एक दम से किसी पार्टी में जाना पड़े और फेशियल न करवाया हो तो औरतों के लिए मुसीबत खड़ी हो जाती है। इसके न लिए तो उनके पास पार्लर जाने का समय होता है और न ही किसी नए प्रॉडक्ट को एक दम से इस्तेमाल किया जा सकता है। उसके लिए बेहतर है कि नेचुरल तरीकों को अपनी कर घर पर ही फेशियल जैसा निखार पा सकते हैं। इससे चेहरे पर किसी तरह का साइड इंफैक्ट होने का भी डर नहीं रहेगा। 
 फेशियल करने के लिए जरूरी सामान                    
बेसन- 1 टीस्पून
चंदन पाउडर-1 टीस्पून
कच्चा दूध- 4 टीस्पून
आलू(कद्दूकस किया हुआ)- 1 
  
  इस तरह करें इस्तेमाल
1. सारी सामग्री को एक साथ मिला कर मिक्सी में पीस कर पेस्ट तैयार कर लें। 
2. इस तैयार पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा लें और सूखने दें। 
3. इसके बाद पानी से चेहरे को साफ कर लें। 
4. चंदन का पाउडर बैक्टिरिया से लड़ने में मददगार है। इसके अलावा झुर्रियों,फाइन लाइन्स, दाग-धब्बों को मिटाने में भी यह बहुत लाभकारी है। 
5. बेसन टैनिंग मिटाने का काम करता है। 
6. दूध से नेचुरल मॉइश्चराइजर बरकरार रहता है। 
7. आलू त्वचा की रंगत निखारने का काम करता है। 

#महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप


apply this face mask before going to party

Mixed Bag

Ifairer