2 of 3 parts

क्या पूजा बत्रा और नवाब शाह ने चुपके से शादी कर ली है?

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 July, 2019

क्या पूजा बत्रा और नवाब शाह ने चुपके से शादी कर ली है? क्या पूजा बत्रा और नवाब शाह ने चुपके से शादी कर ली है?
क्या पूजा बत्रा और नवाब शाह ने चुपके से शादी कर ली है?
इनमें से एक वीडियो में पूजा पारंपरिक लाल ‘चूड़ा’ पहनी नजर आ रही हैं जो ‘डॉन 2’ अभिनेता संग उनकी शादी की ओर इशारा कर रही है।
एक तस्वीर में ये दोनों एक-दूसरे की तरफ देखते हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं और इस तस्वीर के कैप्शन में पूजा ने लिखा, ‘‘हर रोज का मैन क्रश नवाब।’’

दोनों की कथित शादी की चर्चा के बाद नवाब ने भी सोशल मीडिया पर पूजा के साथ वाली अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है।

इससे पहले नवाब ने 4 जुलाई को एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें पूजा लाल चूड़ा पहने और नवाब अपनी रिंग को दिखाते नजर आ रहे थे।  

नवाब को अकसर सोशल मीडिया पर पूजा के लिए प्यार जताते देखा गया है।

पिछले महीने ईद पर उन्होंने एक तस्वीर के साथ लिखा था कि अपने जीवनसाथी को ढूंढऩे में उन्हें 46 साल लगा और इस तस्वीर में वह पूजा के हाथ को थामे नजर आ रहे थे।

#घरेलू उपाय से रखें पेट साफ


क्या पूजा बत्रा और नवाब शाह ने चुपके से शादी कर ली है?Previousक्या पूजा बत्रा और नवाब शाह ने चुपके से शादी कर ली है? Next
pooja batra,nawab shah,secretly married,haseena maan jaayegi,nayak,virasat,married,marriage,bollywood news in hindi,bollywood gossip,bollywood hindi news

Mixed Bag

Ifairer