रात को जब नींद ना आये
By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 July, 2013
नींद न आना एक गंभीर विकार माना जाता है जिसे अनिद्रा रोग कहा जाता है। इस रोग में रोगी की सारी रात जागते हुए बीत जाती है। बेचैनी, करवटें बदलना, बार-बार नींद खुल जाना, आधी रात में खुल जाने के बाद दोबारा नींद न आना, ये सब लक्षण अनिद्रा रोग के माने जाते हैं।