1 of 3 parts

क्या आप अच्छी और पूरी नींद नहीं ले पा रहे?

By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Feb, 2020

क्या आप अच्छी और पूरी नींद नहीं ले पा रहे?
क्या आप अच्छी और पूरी नींद नहीं ले पा रहे?
नई दिल्ली। रात के दौरान अच्छी नींद स्वस्थ शरीर के लिए बहुत आवश्यक है। अगर आप पूरी नींद नहीं ले पाते हैं या गलत समय पर सोते हैं या फिर टुकड़ों में नींद पूरी करते हैं तो इससे आपको निंद्रा विकार की समस्या हो सकती है, जिससे नींद के समय में कमी हो सकती है। अगर आप सात से नौ घंटे की अच्छी नींद लेते हैं तो न केवल आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है बल्कि ब्लड प्रेशर, हार्मोन भी ठीक रहता है।
मुलुंद स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल की सलाहकार न्यूरोलॉजिस्टडॉ. रीमा चौधरी कहती हैं, नींद संबंधी विकार कई तरह के हालातों के प्रभाव के कारण होते हैं, जो नियमित रूप आने वाली अच्छी नींद को प्रभावित करते हैं। यह आजकल एक आम समस्या है, जो साधारण सिरदर्द और दिन भर के तनाव से जुड़ी रहती है। जब कोई मरीज सिरदर्द की समस्या से जूझता है तो वह भी एक सामान्य न्यूरोलॉजिकल विकार है, जो 60-70 प्रतिशत तक नींद में खलल से संबंधित है।

नींद संबंधी बीमारियों में से सबसे ज्यादा लोगों में पाई जाने वाली बीमारी है इंसोमेनिया। आइए, एक नजर डालते हैं ऐसी कई बीमारियों पर...


#सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!


क्या आप अच्छी और पूरी नींद नहीं ले पा रहे? Next
sleep, Sleeping, Restless legs syndrome, Slip paralysis, Sleep apnea, Circadian rhythm disorder, Insomnia

Mixed Bag

Ifairer