1 of 5 parts

इन खास उपायों से घर में गूंजेंगी किलकारी, निसंतान दंपती जरूर आजमाएं

By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Mar, 2017

इन खास उपायों से घर में गूंजेंगी किलकारी, निसंतान दंपती जरूर आजमाएं
इन खास उपायों से घर में गूंजेंगी किलकारी, निसंतान दंपती जरूर आजमाएं
यदि किसी भी दम्पत्ती के घर का आंगन बच्चों की किलकारी के बिना सूना हो तो कुछ सरल ज्योतिषीय उपायों को अपना कर संतान की प्राप्ति अति ही सहजता के साथ कर सकते हैं। ध्यान रहे कि इन उपायों को अति सावधानी व श्रद्धा के साथ करना अति आवश्यक है। 
1. संतान प्राप्ति के लिए पति-पत्नी दोनों को रामेश्वरम् की यात्रा करनी चाहिए तथा वहां सर्प-पूजन करवाना चाहिए। इस कार्य को करने से संतान-दोष समाप्त होता है।

 2. स्त्री में कमी के कारण संतान होने में बाधा आ रही हो, तो लाल गाय व बछड़े की सेवा करनी चाहिए। लाल या भूरा कुत्ता पालना भी शुभ रहता है।

#ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...


इन खास उपायों से घर में गूंजेंगी किलकारी, निसंतान दंपती जरूर आजमाएं  Next
Astro tips to Destitute couple, Astro tips, Destitute couple,Astro tips to get to child, astrology tips

Mixed Bag

Ifairer