1 of 1 parts

काजू जेलबी की मिठास दिल में -Kaju Jalebi

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Aug, 2014

काजू जेलबी की मिठास दिल में -Kaju Jalebi
त्यौहारों को मौसम शुरू होने को है ऎसे में मुंह मीठा करना तो बनता है। कुछ टे्रडीशनल मिठाइयों से ताकि मिठास दिल तक समा जाए।
सामग्री-

काजू 500 ग्राम
कंडेंस्ड मिल्क 1/2 कप
केसर 10-12 धागे
चांदी वर्क आवश्यकतानुसार
पिस्ता कटे हुए 5
दूध 1 बडा चम्मच।

बनाने कीविधि
- केसर को दूध में भिगोकर रख दें। काजू को हल्का-सा भून लें और ठंडा होने पर उसे पीस लें। काजू पाउडर में कंडेंस्ड मिल्क आटा जैसा गूंध लें व साथ ही केसर वाला दूध भी मिला दें। अब इस आटे की पतली और लंबी लोई बना लें और उसे जलेबी की तरह गोल-गोल कर लें। जितना बडा रखना हो उतनी ही लंबी लोई बनाएं। जब जलेबी की तरह रोल बन जाए तब ऊपर से कटे हुए पिस्ते व चांदी का वर्क लगाकर सर्व करें।
Festival season sweet articles, kaju jalebi sweet news, heart sweetness of Kaju Jalebi articles, sweeten their mouths kaju jalebi articles, dry fruits kaju healthy articles, festivla season healthy c

Mixed Bag

Ifairer