हेयर ऑयल करते वक्त कहीं आप ये गलतियां तो नहीं करती...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 May, 2018
बालों को घना, मजबूत और खूबसूरत बनाने के लिए लड़कियां कई तरह के हेयर केयर टिप्स अपनाती है। उनमें से बालों को धोने से पहले स्कैल्प की तेल से मसाज करना। जिसे करते समय वह कई तरह की गलतियां कर देती है जिससे बालों को फायदा होने की बजाय नुकसान होने लगता है। इसलिए बालों को खूबसूरत, घना और लंबा बनाने के लिए ऑयलिंग करते हुए कुछ बातों पर ध्यान देने की जरूरत होती है।
कंघी न
करना- सभी लड़कियां बालों पर
ऑयलिंग करने
से पहले
कभी कंघी
नहीं करती, जिसके कारण मसाज
करने के
बाद बाल
और बी
ज्यादा उलझ
जाते हैं।
फिर बाद
में इसे
कंघी करने
पर यह
टूटने लगते
हैं। इसलिए बालों को
झड़ने से
बचाने के
लिए ऑयलिंग करने से
पहले कंघी
जरूर करें।
केवल उंगुलियों का इस्तेमाल- बालों की
तेल से
मसाज करने
के लिए
सभी उंगुलियों का ही
प्रयोग करते
हैं। अगर
आप भी
ऐसा करती
है तो
आज से
ही अपनी
इस आदत
को बदल
लें क्योंकि इस तरह
मसाज से
बालों को
पूरी तरह
फायदा नहीं
मिल पाता। इसलिए बालों को ऑयलिंग करने से
पहले तेल
के हल्का गर्म करके
रूई के
साथ स्कैल्प और बालों पर लगाएं।
बालों को
कस कर
बांधना- ऑयलिंग के
बाद सभी
लड़कियां बालों का टाइट
करके बांध
लेती है, जिससे बाल
टूटने की
समस्या हो
सकती है
क्योंकि बालों की तेल
से मसाज
करने के
बाद ये
सॉफ्ट हो
जाते हैं।
इसलिए इसके
बाद हमेशा लूज पोनीटेल बनाएं।
#काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय