अल्सर है तो बचें इन चीजों से
By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Jan, 2014
ऎसा माना जाता था कि पेट के घाव अल्सर मुख्यत: तनाव एवं गलत खाद्य पदार्थो के सेवन से होते हैं लेकिन अब ये धारणा बदल गई है। हकीकत में पेट में घाव होने के मुख्य कारण हेलिकोबेक्टर पाइलोरी बैक्टीरिया होते हैं। जो लोग पेट के अल्सर के शिकार होते हैं, डॉक्टर उन्हें एंटीबायोटिक दवाएं, एंटा एसिड्स और एसिड ब्लॉकर्स देते हैं। लेकिन कुछ खाद्य पदार्थ ऎसे होते हैं जो दवाओं के प्रभाव को कम करके घाव की तीव्रता को बढाते हैं।