1 of 1 parts

शादी के बाद पार्टनर से ना कहें ये बातें

By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Oct, 2017

 शादी के बाद पार्टनर से ना कहें ये बातें
शादी के बंधन में बंधने के बाद ना केवल जिम्मेदारियां बढ़ती हैं बल्कि रिश्तों में भी बदलाव जाता है। जिन बातो को पहले आप मजाक मजाक पार्टनर से कहते थे, शादी के बाद वही बातें काफी गम्भीर हो जाती हैं। तो आइये स्लाइड्स में जानतें हैं शादी के बाद किन बातों का जिक्र अपने पार्टनर से नहीं करना चाहिए..

शादी में होने वाला खर्च
 शादी में खर्च होना अमूमन है लेकिन इस बात पर विवाद करना या अपने पार्टनर को ताना मारना बेवकूफी से ज्यादा कुछ नहीं।


पूर्व प्रेमी से तुलना
शादी के बाद आपका गलती से भी अपने पार्टनर की तुलना अपने एक्स से ना करें। हो सकता है कि आपका यह तुलनात्मक रवैया आपके वैवाहिक जीवन के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

अकड़ दिखाना
कई बार लड़कियां ऐसा कहती हैं कि यह तुम्हारा काम है तो तुम्हें ही करना चाहिए. यह सही है कि जिसका काम हो उसे ही करना चाहिए लेकिन इस बात को मानकर चलना चाहिए कि अब आप दोनों पति-पत्नी हैं और आपको पूरी जिंदगी साथ बितानी है। एक-दूसरे की मदद के बिना तो साथ चलना बहुत मुश्क‍िल हो जाएगा।


#बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके


marriage, bitching uour friens,relatives, marriage cutsom,ritual,happy couple

Mixed Bag

Ifairer