1 of 1 parts

आयुष्मान सोशल मीडिया के जरिए करेंगे म्यूजिक टैलेंट की तलाश

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Apr, 2019

आयुष्मान सोशल मीडिया के जरिए करेंगे म्यूजिक टैलेंट की तलाश
मुंबई। अभिनेता-गायक आयुष्मान खुराना जल्द ही सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों से जुडऩे वाले हैं। दरअसल वे सोशल मीडिया पर एक प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहे हैं, जिसके जरिए वे शौकिया कलाकारों को अपने साथ जैम सेशन में शामिल होने का मौका देंगे।
वह फेसबुक पर इसका आयोजन करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘इसका नाम मैंने जैम सेशंस रखा है। यह आसान और कलाकारों के बीच की एक प्रतिस्पर्धा है। संगीत हमेशा से मेरा पहला प्यार रहा है और यह प्रतिस्पर्धा मेरे दिल के बहुत करीब रही है। मैं भारत के विविध और सुपर टैलेंटिड कलाकारों से मिलने के लिए सचमुच उत्साहित हूं।’’

इसके जरिए मुझे ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुडऩे का मौका मिलेगा।

(आईएएनएस)

#उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...


Ayushmann Khurrana, music talent , social media, आयुष्मान खुराना

Mixed Bag

Ifairer