1 of 6 parts

दुर्गा मां की पूजा में आलिया भट्टा, कालोज और रणबीर का देसी लुक

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Sep, 2017

दुर्गा मां की पूजा में आलिया भट्टा, कालोज और रणबीर का देसी लुक
दुर्गा मां की पूजा में आलिया भट्टा, कालोज और रणबीर का देसी लुक
पूरे भारत देश में दुर्गा पूजा का त्यौहार बडे ही धूम-धमा से मनाया जा रहा है। तो वहीं बॉलीवुड के सितारे भी भला कैसे पीडे रह सकते हैं, दुर्गा पूजा के पंडोलों में जब बॉलीवुड की अभिनेत्रियां पहुंची तो माहौल देखने लायक ही था। फैशन और स्टाइल की बात हो तो यह ग्लैमर गर्ल पीछे नहीं रहती, वो कैसे तो देखिये-काजोल, आलिया के डिजानर सूट और साडी में जिन्हें वो पहनकर क्या लग रही हैं। अगर आप भी शादी, पार्टी के फंक्शन में जाना हो या फिर घर में ही बहन की शादी, अपने मन में सोचकर रखा है कि इस बार तो डिजाइनर साडी ही पहनेगी। लेकिन हर बार की तरह कुछ भी समझ नहीं आ रहा है कि कैसे और कहां से डिजाइनर साडी, सूट खरीदे या डिजाइन करवाएं। ऐसे में आपको बॉलीवुड की अभिनेत्रियों से बहुत ही अच्छी से मदद मिल सकती हैं। उनके द्वारा पहने गये ट्रेडिशनल लिबास से आप अपने लुक्स में स्टाइल ला सकती हैं। आइये आगे की स्लाइड्स पर देखते हैं कि कैसे बी-टाऊन की अभिनेत्रियां दुर्गा मां की भक्ति करती हुई।

#उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...


दुर्गा मां की पूजा में आलिया भट्टा, कालोज और रणबीर का देसी लुक Next
B Town Kajol, Rani ranbir and alia traditional avatar at Durga puja, puja, Bollywood celebs style, desi looks, Rani mukerji ranbir kapoor, astha and bhakti, Kajol, Rani ranbir and alia Durga puja 201

Mixed Bag

Ifairer