2 of 2 parts

घर में बनाए बेबी कॉर्न मंचूरियन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Nov, 2016

घर में बनाए बेबी कॉर्न मंचूरियन
घर में बनाए बेबी कॉर्न मंचूरियन
फ्राइड बेबी कॉर्न बनाने की विधि सबसे पहले बेबी कॉर्न को बीच से काट लें और अन्य सब्जियों को भी काट कर रख लें। एक मध्यम साइज की कटोरी में कॉर्नफ्लोर, मैदा, अदरक लहसुन पेस्ट, सोया सॉस और नमक मिक्स कर के 1/4 कप पानी मिला कर घोल बनाएं। यह घोल बिल्कुल भी पतला नहीं होना चाहिये और ना ही इसमें गांठे पड़नी चाहिये। अब इस घोल में बेबी कॉर्न को लपेटें। एक फ्राई पैन में तेल गरम करें और उसे मध्यम आंच पर आधा गरम कर लें। अब इसमें कोट किये हुए बेबी कॉर्न डालें और ग्रोल्डन क्रिस्प होने तक तल लें। फिर इन्हें पेपर पर निकाल लें।

सॉस बनाने की विधि
एक कढ़ाई में 1 चम्मच तेल गरम करें, उसमें अदरक लहसुन, हरी मिर्च और कटी प्याज डाल कर सौते करें। 1 मिनट के बाद इसमें कटी शिमला मिर्च डालें और 1 मिनट तक पकाएं। अब इसमें स्प्रिंग अनियन, रेड चिली सॉस, टमैटो सॉस और काली मिर्च पाउडर मिक्स करें। इसे मिक्स कर के 20-30 सेकेंड तक पकाएं। अब इसमें घुला हुआ कॉर्नफ्लोर डाल कर पकाएं। फिर इसमें फ्राई किये हुए कॉर्न पीस डालें और सभी सामग्रियों के साथ मिक्स करें। 2 मिनट तक पकाएं और आंच बंद कर दें। आपका बेबी कॉर्न मंचूरियन तैयार है, इसे सर्व करें।
घर में बनाए बेबी कॉर्न मंचूरियनPrevious
baby corn manchurian recipe, starters, Vegetarian Food, Non Vegetarian Food, Desserts

Mixed Bag

News

ग्लोबल स्टार राम चरण धमाल मचाने के लिए हैं तैयार : २१ दिसंबर को यूएस में होगा गेम चेंजर का प्री-रिलीज़ इवेंट
ग्लोबल स्टार राम चरण धमाल मचाने के लिए हैं तैयार : २१ दिसंबर को यूएस में होगा गेम चेंजर का प्री-रिलीज़ इवेंट

Ifairer