1 of 2 parts

लंच में बनाए बेबी कॉर्न पुलाव

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Dec, 2016

लंच में बनाए बेबी कॉर्न पुलाव
लंच में बनाए बेबी कॉर्न पुलाव
रोज-रोज ए​क ही तरह का लंच खाकर आप बोर हो चुकी है। अगर आप अपनी लंच में कुछ स्पेशल बनाना चाहती हैं तो आज हम आपको बेबी कॉर्न पुलाव बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिसे डाइनिंग टेबल पर देखती ही सबके मुंह में पानी आ जाएगा। जी हां और इसे बच्चे भी खूब पसंद करेंगे। बेबी कॉर्न पुलाव को आप घर पर ही आराम से बना सकती हैं।
सामग्री
बासमती चावल- 1 कप
पानी- 1.5 कप
बेबी कॉर्न- 8 छोटे पीस में कटे हुए  
बड़ा प्याज- 1, लंबा कटा हुआ  
दही- 1 चम्मच  
नमक- स्वादअनुसार

तड़के की सामग्री
तेज पत्ता- 1/2  
लौंग- 2  
इलायची- 2
घी- 1 चम्मच  
तेल- 1 चम्मच

मसाले के लिये सामग्री
बड़ा प्याज- 1 कटा हुआ
लहसुन- 5 कलियां
अदरक- इंच पीस  
हल्दी पाउडर- चुटकीभर
लाल मिर्च पाउडर- 1 टीस्पून
धनिया पाउडर- 1 टीस्पून
गरम मसाला पाउडर- 1/2 टीस्पून


लंच में बनाए बेबी कॉर्न पुलाव Next
baby corn pulao recipe

Mixed Bag

Ifairer