1 of 1 parts

बागान-ए-नूर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 May, 2014

बागान-ए-नूर
गरम चाय की प्याली के साथ टेस्टी वेजीटेबल रोल का आंनद ही कुछ ओर होता है। सामग्री-
50 ग्राम आलू
50 गाजर
50 ग्राम बींस
50 ग्राम फूलगोभी
25 ग्राम ब्रेड का चूरा
स्वादानुसार नमक व कालीमिर्च
1-2 हरी मिर्च कटी हुई
1 टी स्पून हरी धनिया कटी हुई
1 स्ट्रिप चीज
तलने के लिए तेल।
बनाने की विधि- सब्जियों कोउबाल कर बरीक काट लें। एक पैन में डालकर हल्का भून लें ताकि अतिरिक्त पानी निकल जाए। इसमें नमक-कालीमिर्च, ब्रेड का चूरा, हरी मिर्च व धनिया मिलाएं। अच्छी तरह मिलाकर रोल करें और बीच में चीज स्ट्रिप भरकर सुनहरा तल लें। पुदीने की चटनी के साथ गरमागरम सर्व करें।
Tasty vegetable rolls, cooking recipe article, cooking article news

Mixed Bag

Ifairer