बैसाखी के दिन कुछ अच्छा और स्वादिष्ट न बने ऐसा तो हो ही नहीं सकता।  तो चलिए आज हम भी बैसाखी पर्व की खुशी में बनाते है आटा की पिन्नी। 

" />
1 of 1 parts

बैसाखी पर सबका मन जीते आटा की पिन्नी से

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Apr, 2016

 बैसाखी पर सबका मन जीते आटा की पिन्नी से
बैसाखी के दिन कुछ अच्छा और स्वादिष्ट न बने ऐसा तो हो ही नहीं सकता। तो चलिए आज हम भी बैसाखी पर्व की खुशी में बनाते है आटा की पिन्नी।
सामग्री- 1 कप गेहूं का आटा, 1 कप घी, 1/2 चम्‍मच इलायची पाउडर, 1 कप पिसी चीनी, 1/2 कप मेवे।

विधी- एक पैन में घी गरम करें और उसमें आटे को तब तक भूने जब तक वह भूरा न हो जाए। जब आंटा अच्‍छे से पक जाए तो गैस की आंच बंद कर के पैन से सारी सामग्री को निकाल कर एक प्‍लेट पर फैला दें जिससे वह ठंडा हो जाए। जब आंटा ठंडा हो जाए तब उसमें चीनी, इलायची पाउडर और सारे सूखे मेवे अच्‍छे से मिला दें। उसके बाद तैयार आंटे से छोटी छोटी गोलियां बना लें। इन लड्डुओं को सर्व करने से पहले उन्‍हें पूरी तरह से ठंडा कर लें।
baisakhi special ,baisakhi sweet special,baisakhi special aate ki pinni recipe sweet,how to make aate ki pinni ,sweet,sweet recipe

Mixed Bag

Ifairer