1 of 1 parts

महिलाएं ऐसे पुरुषों पर हो जाती हैं फिदा...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 July, 2019

महिलाएं ऐसे पुरुषों पर हो जाती हैं फिदा...
हर लडक़ी या महिला की पसंद अलग-अलग होती है, लेकिन कुछ बातें ऐसी हैं जिनको हर लडक़ी एक लडक़े में देखना पसंद करती है। अब तक हम सोचते थे कि महिलाओं को खूबसूरत और हैंडसम लडके ही पसंद आते है। लेकिन अब वो जमाना नहीं रहा।
अब गंजे लडक़ों के प्रति महिलाओं का आकर्षण बढ रहा है। कई ऐसी महिलाएं हैं जिन्हें गंजे मर्द बेहद पसंद आते हैं।

शोध में बताया गया है कि ऐसे पुरुष दूसरों को समझते हैं और उनकी भावनाओं की कद्र करते हैं ऐसे पुरुष महिलाओं को आसानी से अपनी और आकर्षित कर लेते हैं। हाल ही में हुई एक स्टडी के मुताबिक, 1000 महिलाओं को पुरुषों की तीन श्रेणियां दिखाई गई।

पहली कैटेगरी में ऐसे मर्दों को शामिल किया गया जिनके घने बाल थे, दूसरी कैटेगरी में ऐसे मर्द थे जिनमें हल्का गंजापन था और तीसरी श्रेणी में बिल्कुल क्लीन शेव सिर रखने वाले पुरुष शामिल थे। रिसर्च के दौरान ज्यादातर महिलाओं को तीसरी कैटेगरी वाले क्लीन शेव मर्द पसंद आए।

इस रिसर्च में भाग लेने वाली कई महिलाओं ने इस बात को स्वीकार किया कि उन्हें आम पुरुषों की तुलना में पूरी तरह से गंजे मर्द ज्यादा ताकतवर, पौरुष, मजबूत और लंबे लगते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे मर्द भीड़ में मौजूद होने के बाद भी दूसरों की तुलना में बेहद आकर्षित दिखाई देते हैं।

इस रिसर्च में एक दूसरी बात भी सामने निकलकर आई जब महिलाओं ने अपनी राय रखते हुए बताया कि उन्हें आंशिक गंजापन बिल्कुल पसंद नहीं है। उनके मुताबिक या तो मर्दों के सिर पर ढंग से बाल होने चाहिए या फिर वो पूरी तरह से क्लीन शेव हों। गंजेपन से गुजर रहे मर्द अपने बचे हुए बाल भी कटवा कर ज्यादा अट्रैक्टिव लग सकते हैं।

#महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप


bald men,woman like bald men,bald men are more confident and attractive,life style,relationship,couple,girl friend,boy friend

Mixed Bag

  • महाकुंभ में आपके साथ नहीं होगा कुछ गलत इन बातों का रखें ध्यानमहाकुंभ में आपके साथ नहीं होगा कुछ गलत इन बातों का रखें ध्यान
    महाकुंभ में शामिल होने से पहले, कुछ खास बातों को ध्यान में रखना चाहिए ताकि आपका अनुभव सुरक्षित और सुखद हो। सबसे......
  • Relationship Tips: रिश्ते में रोज रोज हो रहा है झगड़ा, तो फॉलो करें ये टिप्सRelationship Tips: रिश्ते में रोज रोज हो रहा है झगड़ा, तो फॉलो करें ये टिप्स
    रिश्ते में रोज-रोज के झगड़े एक आम समस्या हो सकती है, लेकिन यह आपके रिश्ते के लिए हानिकारक भी हो सकती है। जब दो लोग एक साथ रहते हैं, तो उनके बीच मतभेद और असहमति होना स्वाभाविक है। लेकिन जब ये मतभेद और असहमति रोज-रोज के झगड़े में बदल जाते हैं, तो यह आपके रिश्ते के लिए खतरनाक हो सकता है। रोज-रोज के झगड़े से आपके रिश्ते में तनाव और नकारात्मकता बढ़ सकती है, जो आपके मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकती है। इसलिए, रोज-रोज के झगड़े को रोकने के लिए आपको अपने रिश्ते में संचार और समझ को बढ़ावा देना चाहिए।...
  • वेलेंटाइन डे पर पहनें ये आउटफिट, पार्टनर के साथ जाएं डिनर डेटवेलेंटाइन डे पर पहनें ये आउटफिट, पार्टनर के साथ जाएं डिनर डेट
    वेलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ डिनर डेट पर जाने के लिए आपको अपने आउटफिट का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आप एक अच्छा और आकर्षक आउटफिट चुनें जो आपके पार्टनर को पसंद आए। महिलाएं एक सुंदर और आकर्षक ड्रेस या स्कर्ट चुन सकती हैं, जबकि पुरुष एक अच्छा और फिटिंग सूट या ब्लेज़र चुन सकते हैं। अपने आउटफिट के साथ एक अच्छा और आकर्षक एक्सेसरीज़ भी चुनें, जैसे कि एक अच्छी घड़ी, एक सुंदर हार, या एक अच्छा जोड़ी जूते। अपने आउटफिट को अपने पार्टनर के साथ मिलाकर चुनें ताकि आप दोनों एक अच्छा और आकर्षक जोड़ा लगें।...
  • मेथी की बीज से झड़ते बाल हो जाएंगे कंट्रोल, सफेद बाल की समस्या भी होगी दूरमेथी की बीज से झड़ते बाल हो जाएंगे कंट्रोल, सफेद बाल की समस्या भी होगी दूर
    मेथी की बीज झड़ते बालों की समस्या को कंट्रोल करने में बहुत मददगार हो सकती है। मेथी की बीज में प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं। मेथी की बीज को पानी में भिगोकर उसका पेस्ट बनाकर बालों में लगाने से बालों का झड़ना कम होता है और बाल मजबूत और चमकदार होते हैं। इसके अलावा, मेथी की बीज का तेल भी बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इस तेल को बालों में मालिश करने से बालों का झड़ना कम होता है और बालों का विकास बढ़ता है।...

Ifairer