मानसिक संतुलन बनाने में सहायक है चूडियां, इन रोगों की घटती है संभावना
By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Oct, 2018
कलाई में चुडिया पहनने से हृदय रोग से लेकर श्वास रोग आदि सम्भावना घटती है, चूडी मानसिक संतुलन बनाने में सहायक है। एक औरत को सभी कार्यक्षेत्र पर बराबर ध्यान देने के लिए सही मानसिक संतुलन आवश्यक है।
आपको बता दें कि लाल रंग और हरे रंग की चुडियां सेहत पर अच्छा प्रभाव डालती हैं। यह रंग उस महिला को आदि शक्ति से जोडता है। चूडियों के लाल रंग में भी कई प्रकार के रंग होते हैं जैसे कि गहरा लाल, हल्का लाल, रक्त के समान लाल, आदि इन सभी रंगों का अपना महत्व है।
#जानिये, दही जमाने की आसान विधि