सावधान: जानिए स्विमिंग से जुडी इन बातों के बारे मेें
By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Sep, 2016
यदि पूल के पानी में उचित मात्रा में क्लोरीन मौजूद हो तो उसकी एसिडिटी पर
भी कंट्रोल रखा जा सकता है और उस के जीवाणुओं व कीटाणुओं से छुटकारा पाया
जा सकता है। हां, क्लोरीन के कारण किसी किसी की आंखें लाल हो कसती हैं और
कुछ वक्त के लिए खुजली हो सकती है लेकिन इस से आंखों को कोई नुकसान नहीं
पहुंचता।