ओवरसीज जॉब में रहें केयरफुल
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Feb, 2014
ऎसे में युवा साथी को उस कंपनी की जरूरत अनुसार ढलने में काफी कम समय मिल पाता है।
अपनी सैलरी को लेकर सजग रहें। इस बात का ध्यान रखें कि अमेरिका सहित कई अन्य शहरों में अगर आप बैंच पर (बिना प्रोजेक्ट के) भी हैं तब भी आपको पूर्ण सैलरी देना ही पडती है। बिचौलिए बैंच पर है इस कारण कम सैलरी मिलेगी ऎसा आश्वासन आपसे ले लेते हैं।