मानसून में इन खतरनाक बीमारियों से बचने के अचूक उपाय
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 July, 2017
बारिश की ठंडी फुहारें मन में नया रोमांच तो लाती हैं, लेकिन अगर सावधानी न बरती जाए, तो कई बीमारियां भी साथ लाती हैं। मानसून में क्या बीमारियां हो सकती हैं और उनसे कैसे बचा जाए, आज हम आपको इसके उपाय बताने जा रहे हैं।
मलेरियामलेरिया मादा एनोफिल्स मच्छर के काटने से होता है। बरसात में जगह-जगह पानी जमा होने के कारण एनोफिल्स मलेरिया फैलता है। इसके लक्षण थकान व कमजोरी ह्रीना, सिरदर्द व मांसपेशियों में दर्द होना, पेटदर्द, मितली, उल्टी व चक्कर आना।
उपायपानी जमा होने पर केरोसीन या पेट्रोल डालें। रूम कूलर, वास और पानी से भरे बर्तन को खाली करके सुखाएं। घर और उसके आसपास की जगह, नालियां आदि को साफ रखें। रोगी को तेज बुखार होने पर पानी की पट्टियां रखें।
#7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...