2 of 5 parts

सेहत के प्रति बरती गई लापरवाही हो...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Oct, 2014

सेहत के प्रति बरती गई लापरवाही हो... सेहत के प्रति बरती गई लापरवाही हो...
सेहत के प्रति बरती गई लापरवाही हो...
सामान्य तौर पर कई महिलाएं पैर दर्द से पीडित होती हैं लेकिन डॉक्टर के पास जाने की जहमत नहीं उठाती हैं। पैरों में दर्द अक्सर वेरीकोज वेन के कारण होता है। शरीर में रक्तवाहिनियां होती है जिनमें छोटे-छोटे वाल्व होते हैं जो कि रक्त का ेरक्त प्रवाह की सही दिशा में पहुंचाते हैं ताकि रक्त ह्वदय तक पहुंचता रहे। वाल्व उस छोटे से दरवाजे की तरह होते हैं जो कि रक्त के प्रवाह होते ही बंद होजाते हैं ताकि रक्त विपरीत दिशा में न बह सके। डॉक्टर के अनुसार- मोटापा, गर्भावस्था, बढती उम्र आदि में ये वाल्व सही ढंग से कार्य नहीं कर पाते हैं। ऎसी अवस्था में रक्त वाल्व में ही जमा हो जाता है और एक नॉर्मल प्रक्रिया की तरह प्रवाहित नहीं हो पाता है। इस प्रकार ये वाल्व सूज जाते हैं और बडे हो जाते हैं। इसी अवस्था कोवेरीकोज वेन कहा जाता है। इस बीमारी का उपचार संभव है।
सेहत के प्रति बरती गई लापरवाही हो...Previousसेहत के प्रति बरती गई लापरवाही हो... Next
Health problems news, Health News, Health pain Articles, headache pain news, woman black pain news, feet pin news

Mixed Bag

Ifairer