सेहत के प्रति बरती गई लापरवाही हो...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Oct, 2014
अक्सर लोगों को टीवी देखने व कंप्यूटर पर ज्यादा काम करनेसे आंखों की दृष्टि कमजोर व धुंधली होने लगती है। इमें इस बात का अंदाजा भी होता है लेकिन तब भी चश्मा पहनने के डर से हम हमेशा आंखों की दृष्टि के प्रति लापरवाही बरतते रहने हैं जो कि गलत है। जब थक हार कर हम डॉक्टर के पास जाते हैं। तो पता चलाता है कि जिस चश्मे के डर से हम इतनी दूर भाग रहे हैं, वहीं चश्मा हमारे जीवन भर का साथी बन जाता है। हालांकि बहुत से लोागें को यह पता नहीं है कि यदि शुरूआती दौर में ही दृष्टि की जांच कराई जाए व नियमित रूप से चश्मा लगाया जाए तो चश्मा उतर भी सकता है।