Career टिप्स:Air hostess सपनों को दें ऊंची उडान
By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Jun, 2016
क्या करती हैं एयर होस्टेस
एयर होस्टेस का मुख्य काम यात्रियों का स्वागत व उनकी यात्रा को जितना हो सके उतना आसान और सुगम बनाना है। इसके अलावा भी उन्हें कई काम करने होते हैं, जिनमें यात्रियों को फ्लाइट के बारे में जानकारी देना, उन्हें फूड्स एवं ड्रिंक्स देना, बीमारों की नर्स की तरह सेवा करना शामिल हैं।
साथ ही हर तरह की विषम परिस्थितियों को बहुत ही सरल अंदाज में लेना होता है। एयर होस्टेस की ड्यूटी फ्लाइट्स शेड्यूल के आधार पर तय होती है। यह जरूरी नहीं है कि आपको जॉब से पहले ट्रेनिंग लेना ही पड़े, लेकिन यह इसलिए दी जाती है ताकि आप अपने हुनर को और निखार सकें। देश में कुछ संस्थान हैं, जो एयर होस्टेस की ट्रेनिंग के साथ ही जॉब की ग्यारंटी भी दे रहे हैं। इनकी फीस लगभग एक लाख रूपए है।