4 of 5 parts

आंखों को और खूबसूरत बनाने का फैशन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Oct, 2013

आंखों को और खूबसूरत बनाने का फैशन आंखों को और खूबसूरत बनाने का फैशन
आंखों को और खूबसूरत बनाने का फैशन
ये लैंस ज्यादा चलन में है अगर आपकी नजर कमजोर है तो आप कांटैक्ट लेंस का यूज करने से पहले डाक्टर की सलाह अवश्य लें। अगर ठीक हैं तो आप खुद भी किसी आप्टिकल स्टोर पर जाकर अपने लिए कांटैक्ट लेंस का चुनाव कर सकते हैं। वैसे तो आजकल हर तरह के कांटैक्ट लेंस चलन में है लेकिन ग्रे, ब्लू, ब्राउन रंग के लेंस के चलन का पूरा श्रेय हम अपने बॉलीवुड स्टार्स को भी दे सकते हैं जिन्होंने अपनी रंगीन और झील सी आंखों की खूबसूरती से सबको दीवाना किया और इसी के चलते कांटैक्ट लेंस आज सबसे खूबसूरत फैशन टेंरड है। मैजिक लेंस भी प्रचलन में हैं। जिसमें फ्लोवर प्रिंट, कार्टून प्रिंट या फिर आपकी ड्रेस के मैचिंग के कांटैक्ट लेंस बाजार में उपलब्ध है।
आंखों को और खूबसूरत बनाने का फैशन Previousआंखों को और खूबसूरत बनाने का फैशन Next
Beautiful eyes

Mixed Bag

Ifairer