सावन में लगे खूबसूरत मेहंदी
By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 July, 2017
सावन में मेहंदी की सोंधी खुशबू से घर-आंगन तो महकता ही है, महिलाओं की सुंंदरता में भी चार-चांद लग जाते हैं। इसलिए कहा भी गया है, मेहंदी के बिना नारी का सौंदर्य अधूरा है। हिंदी में बनी फिल्में महबूब की मेहंदी, मेहंदी लगे हाथ, मेहंदी, चांदनी चौक आदि जैसी फिल्मों इस की महत्ता को और ज्यादा बढा देती हैं। सावन में मेहंदी लगाना एक परंपरा भी है, ऐसी मान्यता है कि जिसके हाथ की मेहंदी जितनी गहरी होती है उसे उतना ही अपने पति का प्यार मिलता है। दुल्हन की हथेलियों पर जो आकृतियां बनाई जाती हैं उन में मंगल चिहृों जैसे
स्वास्तिक, मोर, फूलपत्तियों लोकशैली के चित्रों की भरमार होती हैं।
#10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी