उमस, पसीने की बदबू से राहत पाने के लिए अपनाएं सॉल्ट स्पा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 May, 2015
साल्ट स्पा लेने से शरीर से 50 पसेंर्ट पसीना कम आएगा और साथ ही बदबू भी कम हो जाएगी। अगर आप साल्ट स्पा से मसाज नहीं कर पर रहे हैं, तो आप रोजाना नहाने के पानी में एक चम्मच सी साल्ट डालकर नहाएं। इससे भी आपकी बॉडी क्लीन व ग्लो करने लगेगी।