खूबसूरत टॉप इंडियन गार्डन
By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Apr, 2014
शालीमार गार्डन, श्रीनगर
श्रीनगर का ये हसीन गार्डन प्यार की निशानी के नाम से मशहूर है। इस बाग को मुगल बादशाह जहांगीन ने अपनी ख्खूबसूरत बेगम नूजहां के लिए बनवाया था। ये बाग तीन हिस्सों में बंटा हुआ है। बाहरी भाग को दीवान-ए-आम, बीच के भाग को दीवाने-ए-खास कहते हैं, जबकि बगीचे का सबसे ऊपरी हिस्सा शाही परिवार के लोगों राजा, रानी के लिए संरक्षित रहता था। शाम के समय रंग-बिरंगी लाइट्स की चमक इस गार्डन की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है।श्रीनगर जाने वाले हनीमून कपल्स अपने सफर को यादगार बनाने के लिए इस शाही गार्डन में चंद पल बिताना नहीं भूलते।