अब अंडे के छिलकों से बने खूबसूरत
By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Apr, 2016
अंडे का इस्तेमाल ना केवल सेहत बनने के लिए होता है बल्कि रूप निखारने के लिए भी बेहद उपयोगी हैं। जैसा की सभी जानते हैं कि अंडा का सफेद हिस्सा हो या फिर उसकी जर्दी, दोनों ही सेहत और सुंदरता के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है। पर क्या आपने कभी अंडे के छिलके से रूप निखारने की बात सुनी है.... कम ही लोगों को पता होगा कि अंडे के छिलके का इस्तेमाल त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने के लिए किया जा सकता है। अब सवाल ये उठता है कि अंडे के छिलकों का इस्तेमाल किया किस तरह जाए... अंडे के छिलके का इस्तेमाल करने से पहले उसे अच्छी तरह सुखा लेना बहुत जरूरी है। अंडे को फोड़ने के बाद छिलके को धूप में सुखा लें। उसके बाद इसे पीसकर पाउडर बना लें. आप चाहें तो इस पाउडर में कई दूसरे पोषक तत्व भी मिला सकती हैं और उसके बाद इस्तेमाल में ला सकती हैं।