Wine Facial से पाएं खूबसूरती में दुगना निखार
By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Apr, 2016
वाइन फेशियल
वाइन फेशियकल कराने से वाइन में स्थित ऐंटीऔरक्सीडैंट घटक की वजह से त्वचा में स्थित टौकिंसस दूर होते हैं। इसे फेशियल से चेहरे की त्वचा में कसाव आता है। त्वचा के टाइप के अनुसार वाइन के अलग-अलग प्रकार फेशियल में इस्तेमाल किए जाते हैं।
रैड वाइन ऐंटीऐजिंग घटक पाए जाते हैं। व्हाइट वाइन के इस्तेमाल से त्वचा में कसाव आताहै, त्वचा के रोमछिद्र साफ होते हैं और मुंहासे भी कम होते हैं। त्वचा संवेदनशील हो तो वाइन में गुलाबजल मिलाएं।