1 of 7 parts

तो ये राज है असिन की खूबसूरती का

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Oct, 2017

तो ये राज है असिन की खूबसूरती का
तो ये राज है असिन की खूबसूरती का
केरल की ब्यूटीफुल और चुलबुली असिन एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं। बीते मंगलवार कोदेर रात असिन ने एक क्यूट सी बेटी को जन्म दिया है, बता दें कि असिन ने पिछले साल मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से शादी की थी। यह शादी हिन्दू और क्रिश्चन रीति रिवाज से शादी के पवित्र बंधन बंध इस लवली कपल ने अपनी खुशी का इजहार सोशल मीडिया पर किया। असल में पूरे इंडिया में कहीं भी जाएं तो सबसे अधिक सुंदरता आपको साउथ में ही दिखेगी क्योंकि वहां की आबो हवा और खानपान ही कुछ ऐसा है। असिन का जन्म 26 अक्टूबर 1985 को हुआ और वो भी केरल के ही एक केथलिक परिवार में, उनके पिता जोसेफ जो एक कारोबारी है आपको बता दें कि असिन फिल्मों में काम करने से पहले अपने पिता के साथ उनका कारोबार सम्भाल चुकी हैं। जिसमें उन्होंने काफी सफलता हासिल की। उनकी मां एक सर्जन हैं। वैसे असिन के पिता उन्हें उनके काम के लिए बहुत सपोर्ट करते हैं यही वजह है कि वो उनके अभिनय के प्रोफाइल को सम्भालते हैं और विदेश में होने वाली हर शूटिंग पर उनके साथ जाते हैं।














#जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां


तो ये राज है असिन की खूबसूरती का Next
Beauty secret of Asin, happy birthday Asin, Asin thottumkal former indian actress and trained bharathatyam dancer, Rahul sharma and asin newborn daughter, Asin newborn baby news, Celebrity Gossip in H

Mixed Bag

Ifairer